शिवपुरी। शिवपुरी की प्रतिभा सोनिका राठी को विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरूस्कारों में से एक युवा वैज्ञानिक अवार्ड से स मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर शिवपुरी में हर्ष का वातावरण है। सोनिका राठी शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी नंदकिशोरी राठी एवं मृदुला राठी की सुपुत्री हैं।
युवा वैज्ञानिक अवार्ड सोनिका को उनकी रिसर्च ऑफ रेटिनोपॅती ऑफ प्रीमैच्युरिटी पर मिला है जिसे इंडियन सोसायटी ऑफ ह्यूमन जैनेटिक्स ने हाईएस्ट स्कोर देते हुए अवार्ड प्रदान किया। सोनिका राठी विज्ञान के क्षेत्र में अनेक देशों की यात्राएं कर चुकी हैं और वर्तमान में हैदराबाद में कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिका राठी की प्राथमिक शिक्षा बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में हुई। वर्तमान में वह एलबी प्रसाद इंस्टीट्यूट हैदराबाद में पीएचडी कर रही हैं। इससे पूर्व उनको अंधे बच्चों पर रिसर्च करने पर अमेरिका दौरा भी स मानित किया जा चुका है।
सोनिका की उपलब्धि पर उन्हें प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक प्रहलाद भारती, तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, अशोक कोचेटा, डॉ. एमडी गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, संजय लूनावत, मुकेश भांडावत, राजेश कोचेटा, दीपक अग्रवाल, प्रमोद भार्गव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि युवा वैज्ञानिक अवार्ड मिलने से समूची शिवपुरी गौरवान्वित हुई है।