अब शिवपुरी में भी होंगे Airo Sports

0
भोपाल। शिवपुरी के लिए एक गुडन्यूज है। अब शिवपुरी की हवाई पट्टी पर Aero Sports होंगे। ये वही खेल हैं जो आप अक्सर फिल्मों में देखते आए हैं। कम से कम शिवपुरी के लिए तो यह बहुत रोमांचकारी होंगे और मजेदार बात यह है कि ग्वालियर, श्योपुर, दतिया व शिवपुरी इन 4 शहरों के लिए यह रोमांचकारी खेल केवल शिवपुरी में खेले जा सकेंगे।

यहां बता दें कि मध्यप्रदेश शासन एयरोस्पोर्ट्स पॉलिसी तैयार की है जो शीघ्र ही केबीनेट में मजूरी की जाएगी। इसके तहत शिवपुरी सहित कुल 15 हवाई पट्टियों पर इस तरह के रोमांचकारी खेल खेले जा सकेंगे। ​इसे शिवपुरी का गुडलक कहा जा सकता है कि यहां भी हवाई पट्टी है, इसलिए शिवपुरी का नाम भी इस सूची में शामिल है। स्पष्ट कर दें कि किसी नेता का इसमें कोई योगदान नहीं है।

पढ़िए क्या क्या होगा एयरो स्पोर्ट्स में

Paragliding


यह एक मजेदार मनोरंजक हवा में उड़ान भरने वाला खेल है। हवा में उड़ान भरने का अनुभव लेने का यह एक सुरक्षित माध्यम है। पैराग्लाइडिंग की उड़ान अकेले अथवा दो लोग एक साथ मिलकर भर सकते हैं।

Hot air ballooning



गर्म हवा के इस गुब्बारे से आकाश में ऊंचाई पर जाकर जमीन का विहंगम नजारा देखने को मिलता है। इसे रोमांच से भरा साहसिक खेल के रूप में जाना जाता है।

Pera Motering


यह देश के लोकप्रिय एयरोस्पोर्ट्स में सबसे रोमांचक गेम माना जाता है। यह पैराग्लाइडिंग का दूसरा रूप है। हल्के फ्रेम से बनी 2 स्ट्रोक इंजन की पैरा मोटरिंग में उड़ान भरने का अपना अलग आनंद है।

skydiving


इस खेल को पैराशूटिंग या पैराशूट जंपिंग के रूप में जाना जाता है। खुले आसमान से जंप लगाने का अलग रोमांच है। अन्य एयरोस्पोर्ट्स की तुलना में स्काई डाइविंग बहुत ही सीमित दायरे में होता है। विमान को एक निश्चित ऊंचाई पर ले जाकर लोगों को पैराशूटिंग कराई जाती है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!