शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के अध्यक्ष राजीव भाटिया ने पदभार ग्रहण करते ही पीडि़त मानवता की सेवा के लिये अपनी देहदान करने का संकल्प लिया था। अध्यक्ष के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब ने अब शिवपुरीवासियों को देहदान करने का संकल्प दिलाने का बीड़ा उठाया है।
हालांकि अभी तक लायंस पदाधिकारियों ने देहदान नहीं की है परंतु लायंस क्लब शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. भगवत बंसल, अमित गुप्ता, लायंस सचिव अशोक रंगढ़, रामशरण अग्रवाल, अशोक ठाकुर, विनोद शर्मा, संजीव बिलगैंया, प्रमोद गर्ग और घनश्याम सर्राफ लायंस क्लब के बैनर तले लोगों को देहदान के लिये प्रेरित और जागरूक करेंगे ताकि मरणोपरांत भी इंसान के शरीर का मानवता के हित में सही सदुपयोग हो सके।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडीकल साइंस की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति के देहदान करने से 16 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। मृतक व्यक्ति के शरीर से नेत्र किसी को नेत्र, किसी को लीवर, हृदय, किडनी आदि अंग ट्रांसप्लांट किये जा सकते हैं। इससे बड़ी समाजसेवा और कुछ नहीं हो सकती। जीवन में तो हम सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिये करते व सोचते हैं, लेकिन मरने के बाद तो मानवसेवा के लिये ऐसा काम कर सकते हैं जिससे सही मायनों में पीडि़त मानवता की सेवा हो सके।
इसी उद्देश्य से लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल शिवपुरी वासियों को देहदान का संकल्प दिलाने के लिये प्रेरित करने जा रहा है। इस दिशा में पहल करते हुए क्लब कॉफीन (डिफ्रीजर) की व्यवस्था कर रहा है ताकि मृतक शरीर को सुरक्षित रखकर निश्चित समयावधि में उसे ग्वालियर मेडीकल कॉलेज भेजा जा सके। इस हेतु लायंस क्लब ग्वालियर मेडीकल कॉलेज से डील करने जा रहा है। लायंस क्लब ने अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति देहदान का संकल्प लेकर पीडि़त मानव की सेवा में एक कदम आगे बढ़ाकर लाखों में एक होने का गौरव प्राप्त करे।