ये रही शिवपुरी के अवैध तलघर निर्माताओं की लिस्ट

0
शिवपुरी। भले ही नगर पालिका परिषद शिवपुरी क्यों ना बीआर टॉवर के अतिक्रमण, तलघर निर्माण और अधिक निर्माण कार्य को लेकर पौने सात करोड़ का नोटिस थमाकर वाहवाही लूट रही हो लेकिन अभी भी शहर में कई ऐसे निर्माण व तलघर है जो नपा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध बने तेयार हुए और कई वर्षों से इन भवनों को व्यावसायिक तौर पर उपयोग भी किया जा रहा है। जबकि वह आवासीय रूप में स्वीकृति प्राप्त है ऐसे में हम इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण में जाएंगें और शहर को नपा के स्वीकृत मानचित्रों के द्वारा निर्माण कार्यो को परिवर्तित कराने के लिए कार्य करेंगें अन्यथा की स्थिति में यह तलघर, निर्माण या आवासों को व्यावसायिक बनाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही कराऐंगें।


साथ ही नपा के उन जि मेवार अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी मिलीभगत से नपा में आज तक यह सब होता आया है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही कराऐंगें। यह कहना है कि शहर के वरिष्ठ अभिभाषक पीयूष शर्मा का जिन्होंने नपा के द्वारा की जा रही मनमर्जी पूर्वक कार्यवाही का विरोध किया और अपने ही निर्देशों की अव्हेलना करने पर अब उन आदेशों के पालन में नपा से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है जिसमें एड.पीयूष ने मांग की है कि नपा बताए कि नगर पालिका से स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध समस्त निर्माण कार्य कितने है व कैसे हुए, आवासीय भवन निर्माण स्वीकृतियों पर निर्मित भवनों पर व्यावसायिक दुकानें/प्रतिष्ठान संचालित है वह जानकारी दें कि आवासीय भवन व्यावसायिकता में क्यों और कब से है, इसके अलावा शहर में स पूर्ण भूखण्ड क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत रिक्त भूमि छोड़कर निर्माण की स्वीकृति दी जाती है ऐसी समस्त स्वीकृतियों की इस बिन्दु पर जांच कर शहर के संपूर्ण निर्माणों की जानकारी दें व शहर शिवपुरी में स्थित समस्त तलघरों की जायज एवं नाजायज स्वीकृति व निर्माण कार्याे की जानकारी भी एड.पीयूष ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है।

यह है शहर में अवैध निर्माण कार्यों की सूची
01. संकेत जैन राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी
02. आनन्द जैन कोर्ट रोड़ (चन्द्रा फुलझड़ी)
03. महेन्द्र गोयल (व्ही.मार्ट माधवचौक)
04. आलोक बिन्दल महल कॉलोनी (सावरकर पार्क के सामने)
05. नरेन्द्र जैन भोला ए.बी.रोड़ शिवपुरी
06. लाहौटी कॉम्पलैक्स लाभचन्द्र ओसवाल टेकरी रोड़, शिवपुरी
07. डॉ.एम.डी.गुप्ता चिरायु नर्सिंग होम महल कॉलोनी, शिवपुरी
08. रीतेश जैन मिर्ची बाजार 14 नं.कोठी (ठाकुरदास प्रहलाददास)
09. ए.आर.01 टावर रीतेश जैन एबी रोड़ यादव पुल के पास
10. गोपाल प्रसाद अग्रवाल (गोपाल मिष्ठान भण्डार)झांसी तिराहा
11. विशन कुमार सोनी टेकरी रोड़ लाहोटी कॉ पलैक्स के सामने (न्यू का पलेक्स निर्माण)
12. वर्धमान शोरूम ए.बी.रोड़(आलोक श्रीवास्तव एवं सनद कुमार जैन)
13. अशोक अग्रवाल (अशोका बैट्री) ए.बी.रोड़ कमलागंज पुल
14. मित्तल कॉम्पलैक्स कोर्ट रोड़
15. अग्रवाल हार्डवेयर छत्री रोड़ विष्णु मंदिर के सामने (नरेन्द्र अग्रवाल)
16. सनराईज होटल कोतवाली रोड़
17. हैप्पीनेस होटल कोतवाली रोड़
18. भुवनेश्वरी कॉ पलैक्स लखेरा गली
19. रामकुंज धर्मशाला रोड़
20. हरिप्रसाद गोयल धर्मशाला रोड़
21. डॉ.उमा जैन निचला बाजार अरिहंत पैथोलॉजी
22. एम.एम.हॉस्पिटल पोहरी रोड़
23. आनन्द जैन चन्द्रा फुलझड़ी राजेश्वरी रोड़
24. डॉ.कल्पना बंसल आर्य समाज रोड़ कल्पना एक्स-रे
25. हरिमोहन लढ़ा एसबीआई हड बिल्डिंग महल रोड़
26. गुप्ता टाईल्स राघवेन्द्र नगर (अशोक गुप्ता)
27. अन्नू पाल झांसी तिराहा(इण्डियन ओवरसीज बैंक)
28. कृष्णा प्लाजा होटल पोहरी रोड़ बस स्टैण्ड
29. हाजी सन्नू मार्केट ए.बी.रोड़
30. वनस्थली होटल ए.बी.रोड़
31. होटल अनुज पैलेस ए.बी.रोड़
32. एच.डी.एफ.सी. बैंक माधवचौक यादव पुल के पास
33. एक्सेस बैंक माधवचौक यादव पुल के पास
34. आईसीआईसीआई बैंक झांसी तिराहा
35. अमन गोयल मार्केट ए.बी.रोड़ वनस्थली होटल के पास
36. गोविन्द हार्डवेयर झांसी तिराहा
37. अग्रवाल रेडीमेड शोरूम महल कॉलोनी
38. यूनियन बैंक महल कॉलोनी
39. वरूण होटल नाई की बगिया
40. यादव शोरूम झांसी तिराहा फतेहपुर रोड़ टाटा मोटर्स
41. तांगा स्टैण्ड नगर पालिका कॉ पलैक्स माधवचौक चौराहा
42. अग्रवाल नमकीन(सतीश अग्रवाल मोतीबाबा रोड़ पीएचई केसामने)
43. हितशरण अग्रवाल प्रायवेट बस स्टैण्ड के पास (देना बैंक मार्केट)
44. नरेन्द्र जैन (मामा) ठण्डी सड़क कॉ पलैक्स शंकर कॉलोनी
45. गैलेक्सी होटल ए.बी.रोड़
46. शुभम नमकीन हनुमान गली
47. डॉ.अर्जुन लाल शर्मा पोहरी रोड़
48. संस्कार होटल पोहरी रोड़ लाइंस क्लब चौराहा
49. भौंसले एसडीएम पोहरी रोड़
50. वीर सावरकर मार्केट नगर पालिका ए.बी.रोड़
51. सुदर्शन जनरल स्टोर राजेश्वरी रोड़
52. आकाश सायकल स्टोर राजेश्वरी रोड़ (राकेश विरमानी)
53. विनोद जैन एन.पी.टावर राजेश्वरी रोड़
54. चन्द्रकुमार जैन सदर बाजार स्कूल के पास (पत्ते वाले)
55. श्री मॉं लॉज ए.बी.रोड़ शिवपुरी

इसके साथ एड.पीयूष शर्मा ने बताया है कि यह तो अभी अधूरी लिस्ट के कुछ नाम है इसके अलावा शहर में अभी सर्वे कराया जाएगा जिसमें पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर पालिका से इस ओर कार्यवाही की मांग की जाएगी।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!