शिवपुरी। कलेक्टर के आदेश के बाद आए प्रशासन ने आज मैरिज हाऊस संचालको पर टूट पडा। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर दिए गए आदेश के मानको पर खरा न उतरने वाले 32 मैरिज गार्डनो को नोटिस दिए थे। वही प्रशासन आज 19 मैरिज गार्डनो को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कलेक्टर के आदेश के बाद सीएमओ शिवपुरी ने शहर के तमाम मैरीज गार्डनो को हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए आदेश में पार्किग व अन्य मानको पर खरा ना उतरने पर 32 मैरिज गार्डना को नोटिस थमाए थे।
इसी तारमम्य में आज गुरूवार को एसडीएम डीके जैन के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के 32 में 19 विवाहघरों पर ताला जड़कर इन्हें सील कर दिया है।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ विवाहघर संचालको ने विरोध का भी प्रयास किया लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिस बल व अधिकारियों के समक्ष उनकी एक नही चली।
अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को शेष मैरीज गार्डनो को भी सील करने की कार्रवाई अंजाम दी जाएगी।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम जैन के साथ-साथ तहसीलदार आरके पांडे, नगर पालिका सीएमओ कमलेश शर्मा, राजस्व अधिकारी सौरभ गौड़, कोतवाली टीआई सुनील श्रीवास्तव, देहात टीआई एमके गौतम सहित नगर पालिका का अमला व पुलिस बल मौजूद था।
इन विवाहघरों को किया सील
- युगल मेरिज हाउस
- जल मंदिर मेरिज हाउस
- मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला
- आर्शीवाद भवन
- मिलन वाटिका
- लवकुश मेरिज गार्डन
- संजय लॉज
- लकी गार्डन
- शिवपुरी होटल
- चौकसे धर्मशाला
- लगन वाटिका
- लश्करी मेरिज गार्डन
- शिव मंदिर टाकीज के पीछे संस्कार मेरिज गार्डन
- पूर्व टीआई का शुभम होटल का मैरिज गार्डन
- प्रेम वाटिका
- बालजी गार्डन
- कुशवाह मैरिज गार्डन
- सूर्य वाटिका
- महोत्सव वाटिका