परेड में SAF एवं NCC की टुकडिय़ों को मिले प्रथम पुरस्कार

0
शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मु य समारोह में आयोजित संयुक्त परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.व्ही.पी.), एसएएफ, पुलिस बल, वन, होमगार्ड, फिजीकल कॉलेज, एनसीसी और स्काउट एवं गाइड आदि की विभिन्न टुकडियों ने भाग लिया।

जिसमें आकर्षक एवं बेहतर मार्चफास्ट के लिए सशस्त्र बल में प्रथम स्थान एसएएफ की टुकड़ी को, द्वितीय भारत तिब्बत सीमा पुलिस को और तृतीय पुरस्कार होमगार्ड को प्रदाय किया गया।

जबकि नि:शस्त्र बल सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर बालक महाविद्यालय को, द्वितीय एनसीसी बालिका को और तृतीय स्थान वन विभाग की टुकड़ी को प्राप्त हुआ।

नि:शस्त्र बल जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी आर्मी एवं एनसीसी एयरविंग को द्वितीय गाइड एवं तृतीय स्थान स्काउट की टुकड़ी को दिया गया।

वही में झांकियों नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की झांकी,जनसंसाधन, आदिम जाति विभाग को सौर ऊर्जा से प प संचालन की झांकी और सामाजिक न्याय विभाग शिवपुरी को मंगलम नि:शक्तजन के लिए संचालित योजनाएं, की झांकी को पुरूषकृत किया गया




Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!