चोरी के एक माह बाद हुई FIR

शिवपुरी। बीती 3 दिसम्बर को मोहना क्षेत्र में दवाओं से भरे कंटेनर से दवाओं के कार्टून गायब होने की रिपोर्ट एक माह बाद कल सुभाषपुरा थाने में दर्ज हुई है जिसे सुभाषपुरा थाना प्रभारी संदिग्ध बता दे रहे हैं और उसकी जांच शुरू कर दी है।
उनका कहना है कि मोहना पुलिस ने शून्य पर कायमी कर मामले को उनकी ओर स्थानांतरित कर दिया है जिसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया ट्रक चालक मोहित पुत्र जगदीश चौहान निवासी अलीगढ़ ने 10.12.2014 को मोहना थाने में एक शिकायती आवेदन दिया कि वह 3 दिस बर 2014 को दवाओं से भरे कंटेनर को लेकर ग्वालियर की ओर जा रहा था जहां वह मोहना के पास एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका इसी बीच  कोई अज्ञात चोर उसके कंटेनर से दावाओं के कार्टून चोरी कर ले गये। 

श्री कुशवाह का कहना है कि यह पूरा मामला इसलिए संदिग्ध जान पड़ रहा है क्योंकि घटना 3 दिस बर की है और कंटेनर चालक ने 10 दिस बर को शिकायती आवेदन दिया और मोहना थाना पुलिस ने कल 3 जनवरी 2015 को शून्य पर कायमी कर उनकी ओर स्थानांतरित किया है। जिस पर अभी अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण वह जांच का विषय है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!