शिवपुरी। सब्जी मंडी के थोक एवं खेरिज विक्रेता संघ के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबले में मोह मद इरशाद राइन को अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर इष्ट मित्रों एवं शुभ चिंतकों द्वारा बधाई दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के थोक एवं खेरिज विक्रेताओं के चुनाव आज 18 जनवरी को संपन्न हुए। जिसमें मोह मद इरशाद राइन ने काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबले में एक मत से विजयश्री हासिल की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सलीम राईन व सचिव पद पर चीकू आहूजा निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त सब्जी मंडी के चुनाव विजयी प्रत्याशियों को उपस्थित लोगों द्वारा बधाई दी है। बधाई देने बालों में प्रमुख रूप से इरशाद पठान असरफ राइन, आरिफ राइन, शाकिर राइन, हाजी इस्माइल राइन एवं किंग टेलर प्रमुख है।