इमलिया में मतदान के दौरान हुए फायर के बाद मची भगदड़

शिवपुरी। खनियांधाना से 19 किमी दूर ग्राम इमलिया में आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जहां सरपंच पद के उ मीदवार मलखान यादव और त्रिलोक सिंह यादव के समर्थक आपस में भिड़ गये।

जहां दोनों से हवाई फायर किये गये। इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पाते ही भारी पुलिस बल इमलिया में पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना अवश्य मिली थी और वह मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली कि यहां फायर हुए थे फिलहाल वह शांति व्यवस्था बनाये रखे हुए हैं पुलिस फोर्स को गांव में तैनात कर दिया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!