शिवपुरी। भौंती कस्बे में एक नाबालिग के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा हुआ आरोपी बीते दिनो फिर से उसी नाबालिग युवती का अपहरण करके ले गया जिसने पहले उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने फिर से पीडि़ता के परिजनो की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी व पीडि़ता की तलााश शुरू कर दी है।
कस्बे में रहने वाली एक 16 वर्षीय युवती को उसी के पड़ौस में रहने वाला युवक धर्मेन्द्र कोली २२ दिसंबर को अपहरण करके ले गया। युवती के परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस में आज की है जिस पर से पुलिस ने धर्मेन्द्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी धर्मेन्द्र इससे पूर्व भी उक्त नाबालिग को ३१ अगस्त २०१४ को ही अपने साथ भगा कर ले गया था।
बाद में पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर पीडि़ता को भी बरामद कर लिया था और पीडि़ता व परिजनो की शिकायत पर अपहरण के साथ दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। लेकिन जैसे ही धर्मेन्द्र जेल से जमानत पर रिहा हुआ तो कुछ दिन बाद फिर धर्मेन्द्र उसी नाबालिग का अपहरण करके फरार है। पुलिस दोनो की हरसंभव स्थान पर तलाश में जुटी है।
बाद में पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर पीडि़ता को भी बरामद कर लिया था और पीडि़ता व परिजनो की शिकायत पर अपहरण के साथ दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। लेकिन जैसे ही धर्मेन्द्र जेल से जमानत पर रिहा हुआ तो कुछ दिन बाद फिर धर्मेन्द्र उसी नाबालिग का अपहरण करके फरार है। पुलिस दोनो की हरसंभव स्थान पर तलाश में जुटी है।