गुस्साए किसानों ने रोका डेम का काम

शिवपुरी। करैरा तहसील के टीला खैराई में तालाई नदी पर बनाए जा रहे डैम का निर्माण किसानो ने रोक दिया है। बताया गया है कि जलसंसाधन विभाग ने किसानो को मुआवजा दिए बिना ही उनकी जमीन अधिग्रहण कर ली और डेम का काम शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार टीला खैराई मेे तालाई नदी नदी पर बनाए जा रहे इस डेम की लगात 23 करोड़ रूपए है और इस डेम से आधादर्जन गांवो की 12500 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई लाभ मिलेगा परन्तु जलसंसाधन विभाग की लापरवाही के कारण अब इस डेम का काम मुआवजा ना मिलने के कारण गुस्साए किसानो ने रोक दिया है।

जब मुआबजा नही बांटा तो काम क्यो कराया
ये शायद आपने पहली बार ही सुना होगा कि किसानो को मुआबजा बांटे बिना ही उनकी जमीन अधिग्रहण काम शुरू कर दिया गया है। विभाग ने ऐसा क्यो किया ये समझ से परे है उधर कंपनी का कहना है कि विभाग ने बिना मुआवजे के काम शुरू करवा दिया और कंपनी ने 50 प्रतिशत काम भी कर दिया परन्तु जिन किसानो को मुआवजा नही मिला है उन्हाने काम रूकवा दिया है। अभी इस डेम में ली गई जमीन का 4.5 करोड़ रूपए मुआवजा किसानो को देना बाकी है।