मॉं के ताने से क्षुब्ध युवक ने गटका नशीला पदार्थ

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में ग्राम धदेरा में बीती रात्रि एक युवक ने अपनी मॉं के द्वारा खाना ना परोसे जाने से क्षुब्ध होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और परिजन उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर आए। यहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार गुलबट्टा पुत्र मुलुआ ओझा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धदेरा की पत्नि अपने मायके ग्राम सजाई में एक फलदार समारोह में गई हुई थी।  इस पर घर में गुलबट्टा की मॉं मौजूद थी। गत दिवस रात्रि के समय जब गुलबट्टा ने मॉं से खाना मांगा तो उसे ताना दे दिया कि तूने अपनी पत्नि को तो मायके भेज दिया अब मुझे नौकरानी समझ रहा है। मॉं की यह बात सुनकर गुलबट्टा क्षुब्ध हो गया और उसने घर में रखे नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!