शिवपुरी। बैराड़ कस्बे में रहने वाला एक युवक आज शाम को एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक का पैर फै्रक्चर हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बा निवासी सौरभ(२२) पुत्र गणेश धाकड़ आज शाम को कस्बे से गुजर रहा था। इसी दौरान वह एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस घटना में सौरभ का पैर बुरी तरह से कुचल गया और उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।