शराब के नशे में केरोसिन डालकर खुद को लगा ली आग

शिवपुरी। सिरसौद निवासी एक युवक ने शराब के नशे में बीती रात खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इस घटना में उसकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब पड़ौसियों ने घर में जाकर देखा तो उसकी जली हुई लाश कमरे में पड़ी हुई मिली।

इस घटनाक्रम में कमरे में रखा आसपास का सामान भी आग में जला है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पोहरी-सिरसौद निवासी वीरेन्द्र (20) पुत्र रामदयाल जाटव शराब पीने का आदी था। वह आए दिन नशे में अपने माता-पिता व अन्य परिजनो से किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहता था। बीती रात जब घर में कोई नहीं था तो वीरेन्द्र ने पहले तो जमकर शराब पी और फिर बाद में अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा केरोसिन खुद पर डाल लिया और आग लगा ली।

इस घटना में वीरेन्द्र की आग में जलकर मौत हो गई। सुबह उसकी अधजली लाश परिजनो व पड़ौसियों को घर के अंदर पड़ी मिली। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!