दूसरों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 9 लोगों को सिविल जेल भेजने के आदेश

शिवपुरी। दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले नौ अतिक्रामकों को एसडीएम डीके जैन ने सिविल जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम जैन ने संबंधित थाना प्रभारियों को जेल वारंट की तामील कराने के साथ अतिक्रामको को पकड़कर उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए है।
अतिक्रामकों पर यह भी आरोप है कि उन्होने तहसीलदार के आदेश के बाद भी उन्होंने जमीन का कब्जा नहीं छोड़ा साथ ही अर्थदंड भी जमा नहीं किया।

जारी आदेश के मुताबिक सिरसौद के ग्राम छार निवासी कल्ला पुत्र चौथू कोली, रघुवीर पुत्र जगदीश खंगार निवासी करमाजकलां ,मिल्कीत पुत्र सोहन सिंह, सोहन सिंह पुत्र दिलीप सिंह, बाजा सिंह पुत्र सोहन सिंह सरदार निवासी मोहना, परसा पुत्र नन्नू खंगार, रामदयाल पुत्र श्यामा खंगार और अजब सिंह पुत्र लालाराम खंगार तथा रमेश पुत्र रतनू आदिवासी निवासी गोपालपुर को दूसरों की जमीन पर कब्जा करने व प्रशासन का आदेश न मानने के  चलते सिविल जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!