जिला पंचायत: पंचायत सदस्य हेतु आज 30 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत 31 दिस बर 2014 से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय चरण के तहत चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विभिन्न विकासखण्डों के कुल 30 उ मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र (पर्चें) प्रस्तुत किए।

नरवर विकासखण्ड में वार्ड क्रमांक-7 से घनश्याम सिंह पुत्र अंगद सिंह एवं मिथलेश पत्नि अशोक कुमार ने, वार्ड क्रमांक-8 से अमर सिंह पुत्र स भू, पातीराम पुत्र प्रेमा जाटव एवं जनवेद पुत्र नक्टू जाटव, वार्ड क्रमांक-9 से लीला पत्नि महेश रावत एवं कमला देवी पत्नि कालीचरण शर्मा ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है।

करैरा विकासखण्ड में वार्ड क्रमांक-12 से सुखवती पत्नि अनारी, श्रीमती सीमा पत्नि नरेश कुमार एवं श्रीमती प्रेम लोधी पत्नि सूरज भान, विकासखण्ड पोहरी में वार्ड क्रमांक-1 से पार्वती पत्नि गिर्राज शर्मा, ज्योति पत्नि महेन्द्र उपाध्याय एवं पार्वती बाई पत्नि श्याम बिहारी उपाध्याय, वार्ड क्रमांक-3 से उ मेदी पत्नि मनीराम आदिवासी, नब्बो पत्नि नथ्थु आदिवासी, राजकुमारी पत्नि प्रकाश चंद्र आदिवासी, विकासखण्ड शिवपुरी में वार्ड क्रमांक-6 से अंगुरी देवी पत्नि जण्डेल सिंह गुर्जर ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है।

कोलारस विकासखण्ड में वार्ड क्रमांक-23 से नन्ने यादव पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह यादव, श्री मजबूत सिंह पुत्र श्री कमर सिंह रावत तथा श्री राम निवास धाकड़ पुत्र श्री अमृत लाल धाकड़, वार्ड क्रमांक-22 से राजकुमार परिहार पत्नि गोपाल परिहार, श्रीमती च पा जाटव पत्नि श्री खच्चू जाटव, वार्ड क्रमांक-23 से कपिल जैन पुत्र श्री महेन्द्र जैन एवं मेहताब सिंह तोमर पुत्र जगन्नाथ सिंह तोमर तथा विकासखण्ड पिछोर में वार्ड क्रमांक-13 से विजय सिंह आदिवासी पुत्र हरलाल आदिवासी, वार्ड क्रमांक- 14 से मीरा पत्नि मलखान, मलखान पुत्र दयाराम एवं सुरेश कुमार लोधी पुत्र घनश्याम सिंह लोधी एवं वार्ड क्रमांक-15 से विनोद बाई पत्नि राजेन्द्र सिंह, श्रीमती राधा सोनी पुत्र श्री राहुल सोनी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है।