लियो क्लब ने भी आधा दर्जन स्थानों पर बांटे नए गरम क बल

शिवपुरी-युवाओं की समाजसेवी संस्था लियो क्लब शिवपुरी द्वारा भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नए गरम क बलों का वितरण किया गया। लियो क्लब अध्यक्ष प्रतीक जैन पत्ते वाले व सचिव भास्कर बिन्दल ने संयुक्त रूप से बताया कि लियो क्लब ने पहले शहर के उन स्थानों को चिह्नित किया जहां गरीब, आदिवासी व निर्धन परिवारों को कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव के लिए गरम वस्त्रों की आवश्यकता है।

ऐसे में क्लब के अध्यक्ष-सचिव के साथ-साथ उपाध्यक्ष डॉ.अखिल बंसल, कोषाध्यक्ष निश्चल गुप्ता, रिंकेश अग्रवाल, आशय गुप्ता, विनय शर्मा, उमेश अग्रवाल, लव अग्रवाल, राधे गुप्ता, रवि राठी, अनुज अग्रवाल, मनीष गुप्ता आदि ने मिलकर इन चिह्ति स्थानों पर क बलों का वितरण किया। लियो क्लब द्वारा सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय परिसर में, कैला माता मंदिर प्रांगण में, राजेश्वरी मंदिर के बाहर, काली माता मंदिर, हनुमान मंदिर, माधवचौक चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, एम.एम.हॉस्पिटल के आसपास, नवीन बस स्टैण्ड पोहरी रोड़ पर करीब दो सैकड़ा से अधिक नए गरम क बलों का वितरण किया गया। यहां लियो क्लब ने सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को क बल ओढ़ाकर उन्हें राहत प्रदान की। इस सेवा कार्य को देख अन्य लोगों ने इस अभिनव पहल की प्रशंसा की।