पार्षद बनते ही एक सैकड़ा वोटर्स अजमेर शरीफ रवाना

शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 29 से विजयी पार्षद श्रीमती ममता मदन सेजवार ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें एक धार्मिक यात्रा पर ले जाने का फैसला लिया और कल वार्ड के एक सैकड़ा मुस्लिम मतदाताओं को उनके प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अजमेर में वाजा अजमेर शरीफ के दर्शन करानेदो बस लेकर रवाना हुईं।

पार्षद द्वारा इस धार्मिक यात्रा से वार्ड के मुस्लिम मतदाताओं ने उनका आभार माना है।

विदित हो कि वार्ड29 में भारी घमासान के बाद श्रीमती ममता मदन सेजवार भारतीय जनता पार्टी से विजयी हुई और उन्होंने अपने वार्ड के मतदाताओं का आभार उन्हें धार्मिक यात्रा पर ले जाकर करने का फैसला लिया । श्रीमती सेजवार का कहना है कि जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को तीर्थ दर्शन कराने का निर्णय लिया है और उनके लिए मु यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ की है। उसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने भी अपने वार्ड की जनता को धार्मिक यात्रा कराने का निर्णय लिया है और वह एक सैकड़ा मुस्लिम वार्डवासियों को लेकर बस से अजमेर रवाना हुईं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!