बीकॉम और डीसीए की परीक्षा एक ही समय पर होने से छात्र परेशान

शिवपुरी। जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा और माखनलाल विश्वविद्यालय की डीसीए की परीक्षा एक ही तिथि पर होने से छात्र मुश्किल में पड़ गए हैं। इस समस्या को लेकर आज छात्र-छात्राओं ने एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। जिसमें दोनों परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अधिकतर छात्रों ने डीसीए की परीक्ष फीस जमा कर दी है। जबकि जीवाजी विश्वविद्यालय बीकॉम प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जो डीसीए की परीक्षा वाले दिन ही है। जिससे छात्रों को दोनों परीक्षाओं में विघ्र उत्पन्न हो रहा है। इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से बात की तो प्रबंधन उनकी समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कलेक्टर राजीवचंद दुबे से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलावाड़ को रोकें।