भाजपा के सदस्यता अभियान हेतु मण्डल प्रभारी नियुक्त

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में भाजपा के सदस्यता महाभियान को गति देने के लिए पार्टी ने सभी 15 मण्डलों ने प्रभारी सहप्रभारी नियुक्त किए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, सदस्यता प्रभारी सुशील रघुवंशी, सहप्रभारी अजय खेमरिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले के पांच लाख मतदाताओं को भाजपा और मोदी से जोडऩे का लक्ष्य मिला है।

इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिवपुरी जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 40 फीसदी मतदताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई जाएगी। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लिए शिवपुरी में अशोक खण्डेलवाल प्रभारी, केपी परमार एवं मुकेश चौहान सहप्रभारी होंगे।

कोलारस के प्रभारी रामस्वरूप रिझारी, सहप्रभारी विपिन खेमरिया, मनोज रघुवंशी, बदरवास में भगत सिंह यादव प्रभारी , नंदलाल सोनी, हेमपाल सिंह दांगी सहप्रभारी, नरवर में लक्ष्मीनारायण गुप्ता प्रभारी, गजेन्द्र शर्मा, संजीव सिंघई सहप्रभारी, करैरा में रामस्वरूप रावत प्रभारी, नफीज खान, गोपाल पाल सहप्रभारी, पिछोर में कृष्णकांत भट्ट प्रभारी, सौरभ पाठक, सुनील लोधी सहप्रभारी, खनियांधाना में मनोज पडेरिया प्रभारी, वीरेन्द्र यादव, भानु जैन सहप्रभारी, रन्नौद मण्डल में वीरेन्द्र प्रताप सिंह मरोरिया प्रभारी, मोहन लाल लोधी एवं हेमपाल सिंह दांगी सहप्रभारी, पोहरी में दिनेश सिंघल प्रभारी हेमेन्द्र गौतम सहप्रभारी, बैराड़ दयाकिशन रावत प्रभारी, राजकुमार शर्मा, केशवांकर शर्मा, हाकिम सिंह सहप्रभारी, दिनारा में शिवसिंह यादव प्रभारी, जितेन्द्र शर्मा, नीटू दुबे सहप्रभारी, बामौरकला में रामपाल बुंदेला प्रभारी, दीपक दुबे सहप्रभारी, खोड़ में नवीन भार्गव प्रभारी, लक्ष्मण लोधी, नवल लाक्षकार सहप्रभारी, सतनवाड़ा में राजेन्द्र राजपूत प्रभारी, राजेश जोशी, शंभू चौधरी सहप्रभारी, ग्रामीण में नरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र रावत शामिल हैं।

भाजपा के इस सदस्यता अभियान को 1 जनवरी से आरंभ करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व 31 दिस बर तक जिले में पांच हजार कार्यकर्ताओं को मास्टर टे्रनर के रूप में टे्रण्ड किया जा रहा है। भाजपा के सह सदस्यता प्रभारी अजय खेमरिया, आईटी सेल के संयोजक हेमंत ओझा, गणेश धाकड़, अतुल सिंह, सागर सोनी की टीम सभी मण्डल मु यालयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को इस नवीन सदस्यता अभियान संचालन की बारीकियों से परिचित कराने का कार्य कर रहे हैं।

यह टीम 29 दिस बर तक सभी 15 मण्डलों में यह प्रशिक्षण देंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जो इस अभियान के संचालन पर नजर रखेगा। कोलारस में सुशील रघुवंशी, करैरा में रणवीर रावत, पिछोर में जगराम यादव, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में अजय खेमरिया को नियुक्त किया गया है जो पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को अलग-अलग मॉनीटरिंग करेंगे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!