फिजीकल पुलिस चौकी से चोरी का नाबालिग आरोपी फरार

शिवपुरी। चोरी के मामले में फिजीकल पुलिस चौकी द्वारा गिर तार किए गया नाबालिग चोर गुना जेल का वारंट बनने के बाद भी शनिवार की शाम फिजीकल चौकी के अंदर से ही पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से चौकी के पुलिसकर्मी फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उक्त चोर का कोई पता नहीं चल पाया है।

फिजीकल पुिलस चौकी ने एक चोरी के मामले में संजय कॉलोनी निवासी कमल गट्टा नामक चोर को गिर तार किया था। पकड़ा हुआ चोर नाबालिग था और उसे आज शाम को न्यायालय में पेश किया गया जहां से चोर को गुना जेल में बंद करने का जेल वारंट बना दिया गया। इसके बाद फिजीकल चौकी के दो पुलिसकर्मी उक्त चोर को लेकर फिजीकल चौकी पर वापस आ गए जहां से बाद में उसे गुना ले जाना का कार्यक्रम था।

लेकिन इसी बीच उक्त शातिर चोर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर चौकी से भाग गया। पुलिसकर्मी चोर के पीछे भागे लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा हैै। इस पूरे मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है फिलहाल चोर की तलाश सरगर्मी से की जा रही हैै।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!