शिवपुरी। देश की राजधानी दिल्ली में 2 से 8 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की जूनियर हैण्डबॉल प्रतियोगिता में शहर के किड्स गार्डन स्कूल के छात्र परजीत जाट व छात्रा याति रावत का चयन हो गया हैै।
दोनो के चयन पर स्कूल संचालक शिवकुमार गौतम व स्कूल परिवार सहित कोच शिवनाथ सिंह बैस ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैै।
Social Plugin