कल साढ़े दस घंटे का दिन और साढ़े तेरह घंटे की होगी रात

शिवपुरी। उत्तरी गोलाद्र्ध यानी आधी दुनिया में कल बर्ष का सबसे छोटा दिन होगा। इस दिन विशेष खगोलीय घटनाएं भी होंगी। उक्त कथन एस्ट्रो एडवाइस पाइंट ज्योर्तिविद सुदीप अष्ठाना का है।
उनका कहना है कि कल शाम 4:30 मिनिट पर सायन सूर्य की मकर संक्रांति होगी एवं शिशिर ऋतु का आरंभ होकर सूर्य उत्तरायण हो जाएगा। जिससे कल दिन साढ़े दस घंटे का होगा जबकि रात साढ़े तेरह घंटे की हो जाएगी। जिस कारण कल का दिन चौबीस घंटे का न होकर सिर्फ साढ़े तेईस घंटे का होगा।