श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, नगर के प्रमुख मार्गों से निकली कलश यात्रा

शिवपुरी। शिवपुरी में 16 दिस बर से 22 दिस बर तक गांधी पार्क में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ समारोह में आज नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य कलश यात्रा निकली। जिसमें सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा में प्रात: स्मरणीय परम पूज्य आचार्य महामण्डलेश्वर जी परमानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति के कारण चार चांद लग गए।

पूज्य गुरूदेव स्वामी ज्योर्तिमयानंद गिरी जी महाराज भी बग्गी में चल रहे थे। कलश यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर स्व. शिवगोपाल परमार्थ समिति परिवार की ओर से कलश यात्रा का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में परमार्थ समिति के अध्यक्ष और तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, संतोष शिवहरे, तरूण शिवहरे, सीताराम शिवहरे, अशोक कोचेटा, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, केके चौबे, वीरू चौधरी, केदार सिंह, भूपेश बंसल आदि शामिल थे।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ से पूर्व सुबह 10 बजे राजेश्वरी मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई। जिसमें कलश लेकर सैकड़ों महिलाएं और धर्मावलंबी चल रहे थे। कलश यात्रा में आध्यात्मिक कथा व्यास स्वामी ज्योर्तिमियानंद जी महाराज बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। शोभा यात्रा का नगर के प्रमुख स्थानों में जोरदार स्वागत हुआ। न्यूब्लॉक में हंस बिल्डिंग पर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे और संतोष शिवहरे परिवार ने जोरदार स्वागत किया।

डॉ. रामकुमार शिवहरे ने महामण्डलेश्वर परमानंद गिरी जी महाराज का आशीर्वाद  उनकी चरण वंदना कर लिया। भागवत कथा 16 से 21 दिस बर तक गांधी पार्क में चलेगी तथा स्वामी ज्योर्तिमियानंद जी महाराज के श्रीमुख से हजारों श्रोता भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे।