शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर से शिवपुरी और छिंदवाड़ा में खुलने वाले मेडीकल कालेजों को लेकर लोकसभा में अपनी बात रखी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से चर्चा करने की बात कही।
गौरतलब है कि पूर्व यूपीए सरकार द्वारा संसदीय क्षेत्र शिवपुरी व सांसद कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में दो मेडीकल कालेज खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब इन्हें यहां से हटाने के प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, जबकि शिवपुरी और छिंदवाड़ा में मेडीकल कालेज के खुलने से बड़ी संख्या में लोग लाभांवित होते। एक बार फिर से लोकसभा में क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ने कालेजों को यथावत रखने की मांग करते हुए अपनी बात रखी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से चर्चा करने की बात कही, ताकि क्षेत्र के लोगों को मेडीकल कालेज की सुविधा का लाभ मिल सके। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नड्डा ने सांसद सिंधिया को उनकी बात पर प्रदेश सरकार से चर्चा कर इन कालेजों को उसी स्थान पर खोलने का आश्वासन दिया है।