अब तो दुर्घटनाओं का सबब बन रही सीवर की खुदाई

शिवपुरी। सीवेज प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में खोदे गए गड्ढ़े आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं शहर में घटित हो चुकी हैं। ऐसी ही एक घटना कल दोपहर न्यूब्लॉक क्षेत्र में घटित हुई।
जहां भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे हंस बिल्डिंग के पास एक टे पू मिट्टी धसने से फंस गया और वह पलटने से बच गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल टे पू को उक्त गड्ढ़े से बाहर निकाला और गड्ढ़े के चारों ओर पत्थर रखकर वहां से यातायात रोक दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर एक टे पू एमपी 33 आर 1070 सवारी बिठाकर जल मंदिर से न्यूब्लॉक की ओर आ रहा था। तभी हंस बिल्डिंग के सामने अचानक मिट्टी धसक गई। जिससे टे पू का पिछला पहिया उक्त गड्ढ़े में फंस गया। जिससे उसमें बैठी सवारियां अचानक हुए इस हादसे से घबरा गईं और आनन-फानन में टे पू से कूद गईं। यह घटना वहां मौजूद लोग देख रहे थे। जिन्होंने दौड़कर टे पू को संभाला और पलटने से पहले ही टे पू को गड्ढ़े से निकाल दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग शासन-प्रशासन को कोसते देखे गए और सीवेज प्रोजेक्ट के तहत हुए घटिया निर्माण की चर्चा करते रहे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!