लंबी बीमारी के बाद धनीराम शिवहरे का निधन

शिवपुरी। दिनेश शिवहरे पटवारी के पिता धनीराम शिवहरे का कल 22 दिस बर को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार कल सुबह कत्था मिल के पास स्थित मुक्ति धाम पर किया गया। श्री शिवहरे पिछले लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे और कोमा में थे।

जिनका इलाज कराया गया, लेकिन कोई भी लाभ नहीं मिला और कल उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली। श्री शिवहरे के निधन पर शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि श्री शिवहरे के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।

आज सुबह जब उनकी उठावनी उनके निज निवास मंशापूर्ण मंदिर के पास रखी गई वहीं आज शाम 7 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। उनके निधन पर नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, जिपं उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह कुशवाह, प्रेमनारायण शिवहरे, पदम चौकसे, रविन्द्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, दिलीप शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे, रामचरणलाल शिवहरे, मदनलाल शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, गणेश शिवहरे, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विद्याराम पटवारी, भरोसीलाल शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, कैलाश शिवहरे सहित शिवहरे समाज एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!