श्री सीमन्धर जिनालय का 12 वां वार्षिक प्रतिष्ठोत्सव 3 से

शिवपुरी। श्री देवेन्द्र कीर्ति महिला मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में 3 जनवरी सेे   11 जनवरी तक श्री सीमन्धर जिनालय का 12 वां वार्षिक प्रतिष्ठोत्सव मनाया जायेगा।

इस अवसर पर मंगल कलश यात्रा, जिनाभिषेक, ध्वजारोह, इन्द्रप्रतिष्ठा, शास्त्र प्रवचन एवं पूज्य गुरूदेव श्री का सीडी प्रवचन सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। शुभारंभ 3 जनवरी शनिवार को श्रीमती गायत्री बहिन-अशोक कुमार सिंघई के आवास, छिब्बर स्कूल के सामने दोपहर 2 से 3 बजे तक जिनेन्द्र भक्ति से होगा और इसके पश्चात मंगल कलश यात्रा श्री सीमन्धर जिनालय के लिए प्रस्तान करेगी। कार्यक्रम का संपूर्ण विधि विधान निरंजन भाई शाह सूरत एवं नितिन भाई सेठ बांकानेर गुजरात के द्वारा संपन्न कराया जायेगा।

कार्यक्रम 4 जनवरी को प्रात: 7 बजे जिनाभिषेक के साथ प्रारंभ होगा। इसके बाद 7.15 बजे शांति जाप का कार्यक्रम भी किया जायेगा। 8 बजे ध्वजारोहण, इन्द्रप्रतिष्ठा, 8.30 से 10 बजे तक मण्डल विधानपूजन, 10 बजे से 10.45 तक विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचन होंगे।

वहीं दोपहर के कार्यक्रम ढाई बजे से प्रारंभ होंगे जिनमें विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचनों का कार्यक्रम एक घंटे चलेगा। 3.45 से 4.30 बजे तक जिनेन्द्र भक्ति, वहीं शाम को 7 से 8 बजे तक पूज्य गुरूदेव श्री का सीडी प्रवचन, 8 से 9 बजे तक विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9 से साढ़े 9 बजे तक पूज्य बहन श्री की तत्वचर्चा के साथ पहले दिन के कार्यक्रमों का समापन होगा।

 वहीं 5 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रतिदिन 7.15 पर जिनाभिषेक, 7.45 से 9.45 तक मण्डल विधानपूजा, 10 से 10.45 तक विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचन, दोपहर 2.30 से 3.30 तक विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचन, 3.45 से 4.30 तक जिनेन्द्र भक्ति, 7 से 8 पूज्य गुरूदेव का सीडी प्रवचन, 8 से 9 बजे तक विद्वान द्वारा शास्त्र प्रवचन, 9 से 9.30 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृति कार्यक्रम होंगे।

11 जनवरी को जिनाभिषेक मण्डल विधान पूजन, शिखर पर ध्वजारोहण, शांति यज्ञ, जिनेन्द्र रथ यात्रा, अभिषेक एवं पूजन, विद्वान द्वारा प्रवचन, आभार और गुरूदेव का सीडी प्रवचन होगा। इसके बाद स्थानीय मानस भवन में सहभोज का आयोजन होगा जो दोपहर 3.30 से 5.30 तक चलेगा। 3 जनवरी को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नूतन आवास छब्बर स्कूल के सामने से प्रारंभ होकर श्री सीमन्धर जिनालय पहुंचेगी। उक्त कार्यक्रम सकल जैन समाज शिवपुरी के सहयोग से किया जाएगा।