शिवपुरी। निचला बाजार सीताराम मंदिर के पास रहने वाले एक आ ाूषण व्यवसाई की आज सुबह घर पर मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल चार्ज करते समय जब अचानक से करंट लगा तो एकदम से उसकी हालत गंभीर हो गई और जब तक उसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते उससे पूर्व ही उसने अपना दम तोड़ दिया।
कोतवाली क्षेंत्र स्थित निचला बाजार के सीताराम मंदिर के पास रहने वाले ज्वैलरी विक्रेता रॉली (35) पुत्र कैलाश सोनी आज गुरूवार की सुबह अपने घर में मोबाइल चार्ज कर रहा था। इसी समय अचानक से उसे करंट लगा और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा तथा मुॅह से पानी जैसा पदार्थ निकलने लगा। ऐसी हालत को देख रॉली के परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जा ही रहे थे कि रॉली ने अपना दम तोड़ दिया। विदित रहे कि कुछ दिन पूर्व ही रॉली के पिता कैलास का बीमारी के चलते निधन हो गया था वहीं उसकी मां की भी कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी। अब ऐसे में अचानक से जवान पुत्र की मौत के बाद पूरा सोनी परिवार सदमें है वहीं इस घटना से पूरे क्षेंत्र में शोक का माहौल निर्मित है।
Social Plugin