पदोन्नति को लेकर अध्यापकों ने दिया धरना

शिवपुरी। अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापकों के पद पर शासन द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया में लेटलतीफी तथा क्रमोन्नति का लाभ न दिए जाने से नाराज अध्यापक शिक्षा कार्यालय के बाहर आज धरने पर बैठे।
धरना प्रदर्शन शासकीय अध्यापक जिला संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी, उमेश करारे के नेतृत्व में  किया गया। अध्यापकों की मांग है कि डीएडधारी अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नत किया जाए। साथ ही उन्हें क्रमोन्नति का लाभ भी दिया जाए। इन मांगों को लेकर कल शिवपुरी दौरे पर आए केन्द्रीय श्रम एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को एक ज्ञापन भी सौंपा और आज से धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया। धरना प्रदर्शन में संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया को समर्थन दिया। 

धरने में प्रमुख रूप से सुनील उपाध्यक्ष संतोष गर्ग, मनमोहन जाटव, गोविंद अवस्थी, महेन्द्र चौहान, बृजेन्द्र भार्गव, भूपेन्द्र रघुवंशी, रामकृषण रघुवंशी, सुनील वर्मा, शिवनाथ चौहान, रामअवतार जाटव, अनिल गुप्ता, राजेन्द्र चाहर, दिनकर नीखरा, बल्लू जाट, राजू जाट, मोहन यादव, भूपेन्द्र चंदेल, अनिल अहिरवार, राजबिहारी शर्मा, फतेहसिंह गुर्जर, नारायण कोली, परवेज खान, राजेश नामदेव, संजीव भार्गव आदि अध्यापक मौजूद थे।



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!