गांधी जयंती: यशोधरा राजे सिंधिया ने लगाई झाडू

शिवपुरी-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के तहत शिवपुरी जिले मे वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ कर उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई।
उन्होंने इस मौके पर सफाई अभियान में भी भाग लिया तथा स्वच्छता का ध्वज भी फ हराया। गांधी मैदान शिवपुरी में दो अक्टूबर को आयोजित स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के पूर्व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गांधी समाधि पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। स्वच्छता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर, नगर पालिका परिषद शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, जिला पंचायत के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, जिला कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. एम.एस.सिकरवार, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी जेड.यू.शेख, पूर्व विधायक ओम प्रकाश खटीक, नगर पालिका के उपाध्यक्ष भानू दुबे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के संदेश का वाचन कर उपस्थित जनसमुदाय को स्वयं, परिवार, मोहल्ले, कार्यस्थल आदि पर साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सानिध्य में रहकर किए गए कार्यों का उल्लेख कर संस्मरण सुनाये। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राजीव दुबे ने प्रदेश के मु यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का नागरिकों के नाम स्वच्छता अभियान के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित जनसमुदाय ने गांधी पार्क में झाडू लगाकर सफाई अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री अरूण अपेक्षित एवं कलेक्ट्रेट के नाजिर श्री गिरीश मिश्रा ने किया।