मिनी ट्रक की टक्कर से मासूम बालिका की मौत

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बछौरा में बीती शाम एक मिनी ट्रक ने पेड़ के नीचे बैठी एक मासूम बालिका को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मिनी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज कर चालक की खोज शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 6-6:30 बजे नैन्सी पुत्री बलराम धाकड़ उम्र 4 वर्ष निवासी बछौरा विजय धाकड़ के महुआ वाले खेत पर लगे महुए के पेड़ के नीचे बैठी हुई थी। उसी समय मिनी ट्रक क्रमांक एचआर 45 टी 1590 टमाटर भरकर वहां से तेज गति से गुजर रहा था। तभी चालक ने ट्रक को लापरवाहीपूर्ण तरीके से चलाते हुए पेड़ के नीचे बैठी नैन्सी पर चढ़ा दिया। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!