शिवपुरी। शहर के मधुमेह रोगियों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं रोग निदान शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
आगामी 5 अक्टूबर को स्थानीय विश्वास क्लीनिक महाराणा प्रताप कॉलोनी में आयोजित इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव मयंक भार्गव, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन, सचिव श्रीमती सीमा गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों में मधुमेह रोग से पीडि़त मरीजों की सं या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ऐसे में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रसिद्ध मधुमेह रोग चिकित्सक डॉ. पंकज जैन अपनी सेवाएं देने शिवपुरी आ रहे है जो मधुमेह रोगियों की जांच करेंगें तत्पश्चात रोग का निदान व उचित उपचार एवं समझाईश भी देंगें। प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक महाराणा प्रताप कॉलोनी में स्थित विश्वास क्लीनिक पर इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक मधुमेह रोगी लें इसके लिए पंजीयन कार्य भी उसी दिन किया जाएगा।
Social Plugin