रामबाग कॉलोनी व सुनारी की चोरी के मामले में पुलिस ने उठाए 19 संदिग्ध

शिवपुरी। पुलिस ने शहर की रामबाग कॉलोनी में पूर्व सरपंच विजय सिंह रावत के घर हुई लाखो की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 10 संदिग्ध और करैरा के ग्राम सुनारी में किसान हरिमोहन पाठक के यहां हुई चोरी के मामले में करैरा पुलिस ने 9 लोगो को राउंडअप करके पूछताछ शूरू की है।

पुलिस की माने तो इस पुछताछ के लिए दोनों फरियादियों के घर रोज आने -जाने वाले,काम करने वाले सहित अन्य संदिग्ध लोगो से पुछताछ की जा रही है,पुर्व सरपंच के मामले मेें पुलिस ने दीपावली पूर्व पूताई करने वाले पुताईया को बुलाकर थाने में संघन पूछताछ की है।

इस पूछताछ के मामले के दौरान पुलिस को अहम सुराग लगे है जिससे  पुलिस को चोरी ट्रेस करने में राह आसान हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने कुछ अन्य रिकार्डधारी अपराधियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है

इनका कहना है
सुनारी व रामबाग कॉलोनी में हुई चोरी के मामलो में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगो से पूछताछ की है। इस पूछताछ से पुलिस को कुछ क्लू मिले है,शेष पड़ताल जारी है।
डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार एपी शिवपुरी