11 स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई

शिवपुरी। राज्य सलाहकार एन.एच.एम भोपाल एवं डॉक्टर एक्सप्रेस के दल द्वारा शिवपुरी जिले के विकासखण्डों की स्वास्थ्य संस्थाओं तथा ग्राम आरोग्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ममता अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के ममता प्रेरणा पंचरत्न प्रोटोकॉल तथा अन्य कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर 11 स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

डॉक्टर एक्सप्रेस के दल में उपसंचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल डॉ. सी.एम.त्रिपाठी, एसपीएमयू राज्य सलाहकार एनएचएम भोपाल डॉ. धीरज शुक्ला, सीएमएचओ डॉ.एल.एस.उचारिया, सिविल सर्जन डॉ.गोविंद सिंह, स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. अंजना जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.निसार अहमद, मलेरिया कन्सलटेन्ट सरस्वती सिंह, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ.एस.एन.उदयपुरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल व्यास शामिल थे।

दल द्वारा विकासखण्ड पिछोर के मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ-साथ सपोर्टिव सुपरवीजन में कमी तथा किचिन का संचालन प्रोटोकॉल अनुसार न पाये जाने के कारण डॉ.संतकुमार शर्मा को सूचना पत्र जारी किया गया, बीसीएम पिछोर श्री विजय सोनी को ममता रथ का संचालन सुचारू रूप से न किए जाने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। 

एसटीएलएस श्री हरीशचंद्र चौरसिया एवं एसटीएस श्री दिनेश बागडी सामु.स्वा.केन्द्र पिछोर को अनुपस्थित होने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उप.स्वा.केन्द्र करारखेड़ा में एलएचव्ही श्रीमती प्रेमा सिंह को सपोर्टिव सुपरवीजन कार्य में कमी तथा पदस्थापना स्थल प्रसव केन्द्र करारखेड़ा पर योगदान निरंक होने के कारण एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए है। लेवल वन सुरवाया में एएनएम श्रीमती उषा श्रीवास्तव को प्रसूताओं की केसशीट व रिकॉर्ड विधिवत संधारित न करने के कारण चेतावनी पत्र जारी किया गया है। उप.स्वा.केन्द्र सुरवाया में पदस्थ संविदा एएनएम सोनम श्रीवास्तव एवं सुमनलता सिंह द्वारा विगत 4 माह में 5 प्रतिशत प्रसव भी स पादित नहीं कराये जाने के कारण 15 दिवस के वेतन से अवैतनिक किए जाने की कार्यवाही की गई।

सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में एलएचव्ही उर्मिला देशमुख को प्रसूता की जांच एवं रैफरल में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी की चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीप्ती बंसल को प्रसूता की जांच तथा रैफरल में लापरवाही बरतने पर एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया गया है। सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी के संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीरज बंसल को प्रसूता की जांच तथा रैफरल में लापरवाही बरतने पर 15 दिवस का वेतन काटने का नोटिस जारी किए जाने की कार्यवाही की गई।