शिवपुरी। गत दिवस शहरभर में भजनसंध्या और आर्केस्ट्रा के कार्यक्रमों ने लोगों को गणेशभक्ति में डूबो दिया। जहां नरसिंह मंदिर टेकरी में आगरा और दिल्ली से आए कलाकारों ने जहां अपनी प्रस्तुतियां दीं। वहीं टीव्हीएस शोरूम एबी रोड पर स्थानीय मण्डली ने मौजूद जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं बिजलीघर पर लगी मनमोहक झांकी ने पूरे शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित किया। जगह-जगह गणेश पाण्डालों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं गणेश प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।
गणेश महोत्सव का आज सातवा दिन है और बीते 6 दिनों में शहर भक्ति के समुंदर में डूबा नजर आ रहा है और जैसे-जैसे गणेश महोत्सव के समापन का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे भक्ति की धारा बढ़ती चली जा रही है। कल अनेकों स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिन्हें सुनने के लिए श्रोतागण बड़ी सं या में वहां पहुंचे। नरसिंह दरबार उत्सव समिति टेकरी पर मनमोहक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है।
वहां बाहर से आई मण्डली ने भजन संध्या प्रस्तुति दी और भजनों के साथ-साथ भक्तों को भगवान के चरित्र पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति दी। जहां बड़ी सं या में भक्तगण मौजूद थे। इसी तरह टीव्हीएस शोरूम पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमा की भी धूम मची हुई है। शोरूम पर कल तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे द्वारा स्थानीय मण्डली द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई। जहां भजन गायक श्री कसेरा और आत्माराम शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
उनकी मण्डल के अन्य सदस्यों की जमकर तारीफ की गई। कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला। कार्यक्रम में डॉ. रामकुमार शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, कृष्णकुमार चौबे, रोहित मिश्रा, विजय शर्मा, अरूण शर्मा, पाराशर, टिन्नी अरोरा(खामोखां)होटल का स्टॉफ सुरेश, सीताराम शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, दामोदर सहित सलीम खान, पवन शर्मा, नौनी खां और अन्य स्टाफ मौजूद था।
मनियर में भी विराजमान हैं गणपति
बाल गणेश महोत्सव समिति द्वारा मनियर क्षेत्र में भी गजानन गणपति की प्रतिमा स्थापित की है। जिसे समिति के सिद्धार राठौर, अरविंद राठौर, केपी परिहार, कपिल राठौर, गोलू शिवहरे, कपिल राठौर, मनीष ओझा, नीतेश नामदेव, बंटी धाकड़, केपी सिंह ठाकुर ने विराजमान किया है। जहां प्रतिदिन सभी बालक भगवान गणेश की आरती कर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
बिजलीघर पर लगी झांकी ने लोगों का मन मोहा
बिजलीघर की झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। परसो जहां हनुमानजी द्वारा सूर्य भक्षण की मनमोहक झांकी लगी वहीं कल ऋषि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ के माध्यम से श्रापित त्रिशंकू के सशरीर स्वर्ग पहुंचाने की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें पात्रों की छवि देखकर भक्तगण भक्तिरस में डूब गए। वहीं झांकी में उकेरे गए चित्रों ने भी झांकी को जीवंत रूप दे दिया।