शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक बेरोजगार युवती की फरियाद पर से एक आरोपी के साथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उक्त युवती शालिनी साहू और उसके मामा का लड़का धर्मेन्द्र साहू ने आरोपी गुलाब राइन उर्फ गुलाब नवी को 6 लाख रूपये दिया था और उन रूपयों के ऐबज में आरोपी ने दोनों को बदरवास में एलडीसी की नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी जब दोनों की नौकरी नहीं लगी तो आरोपी की शिकायत कल फिजीकल चौकी में दर्ज करा दी।
चौकी प्रभारी प्रमोद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शालिनी साहू पुत्री राकेश साहू निवासी करैरा और उसके मामा के लड़के धर्मेन्द्र साहू बेरोजगार हैं और वह पिछले काफी समय से नौकरी की तलाश में थे। इसी बीच वर्ष 2011 में दोनों का संपर्क गुलाब राइन उर्फ गुलाब नवी मंगलिया निवासी शिवपुरी से हुआ और आरोपी ने दोनों को झांसे में ले लिया और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया और दोनों से तीन-तीन लाख रूपये की राशि बसूल ली और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उन्हें बदरवास में लोअर डिवीजन क्लर्क की नौकरी दिला देगा।
उसकी अधिकारियों और राजनेताओं से अच्छी पैठ है। आरोपी के झांसे में आकर दोनों बेराजगारों ने नौकरी के सपने सजाने शुरू कर दिए। लेकिन रूपये देने के बाद भी आरोपी उन्हें आश्वासन देता रहा कि उसकी सैटिंग हो गई है और वह शीघ्र ही उन्हें नौकरी दिला देगा। इस तरह डेढ़ वर्ष से अधिक बीत गया। जिस पर दोनों को संदेह हुआ कि आरोपी उन्हें गुमराह कर रहा है और उन्होंने आरोपियों से पैसे वापिस करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी टालमटोल करता रहा। यह सिलसिला पिछले तीन सालों से लगातार चला आ रहा था, लेकिन आरोपी उनके रूपये वापिस करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। जिससे परेशान होकर शालिनी ने चौकी पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया और उसकी जांच के बाद कल आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।