गणेश महोत्सव संस्थापक अध्यक्ष स्व.रमेश जैन को समर्पित

शिवपुरी। गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति की आज गुरूवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में संयोजक रामकृष्ण मित्तल और उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने दावा किया कि इस बार का गणेश सांस्कृतिक समारोह दो कारणों से ऐतिहासिक और अद्वितीय रहेगा। एक तो संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्व. रमेशचंद जैन की आत्मा की शांति के लिए समारोह जोरदार ढंग से आयोजित किया जाएगा।

वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजमल सांखला कार्यक्रम को गरिमापूर्ण बनाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मु य आकर्षण प्रतिभा स मान समारोह और शिवपुरी की विभूतियों का नागरिक अभिनंदन समारोह होगा। पत्रकारवार्ता में सचिव महेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, प्रभारी अध्यक्ष मनीष जैन, सहसचिव पवन जैन आदि भी उपस्थित थे। 

गणेश सांस्कृतिक समारोह के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश सांस्कृति समारोह समिति के तत्वाधान में गणशोत्सव समारोह 29 अगस्त को गणेश जी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ। नगर में प्रतिदिन अनेक स्थानों पर अचल झांकियां लगाई जा रही हैं। पिछले वर्षों से बंद पड़ी चाबीघर की आकर्षक झांकियां भी इस वर्ष प्रारंभ हो गई हैं। 06 सित बर तक जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अचल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन चलेगा तथा एक से 5 सित बर तक पाण्डाल सजावट प्रतियोगिता होगी। 

दिनांक 7 सित बर को कस्टम गेट के मंच पर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में डांस प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम, राष्ट्रीय एवं धार्मिक चरित्र पर आधारित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, राष्ट्रीय एवं धार्मिक गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता के अलावा योग प्रदर्शन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 8 सितंबर को गणेश विर्सजन का भव्य मेला रात्रि 7 बजे से कस्टम गेट स्थित मंच पर लगेगा। इसी मंच पर मु य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित होंगे।

इसी दिन जोधा अकबर सीरियल में जोधा की भूमिका निर्वहन करने वाली अभिनेत्री परिधि शर्मा के भी उपस्थित होने की संभावना है। 8 सितंबर को अनंत चौदस के अवसर पर गणेश जी के सुंदर विमानों की प्रतियोगिता, सुंदर बड़ी गणेश मूर्ति की प्रतियोगिता, भव्य चल झांकियों की प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा इस अवसर पर गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा प्रदर्शन मंच पर किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इसके अलावा शहरवासियों द्वारा पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया जाएगा तथा नगर में अनेक खान-पान के निशुल्क स्टॉल लगाए जाएंगे।

यह मिलेंगें पुरूस्कार
गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला और संयोजक रामकृष्ण मित्तल ने बताया कि चल झांकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 6100 रूपये और तृतीय पुरस्कार 3100 रूपये का दिया जाएगा। अचल झांकी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में क्रमश: 5100 रूपये, 3100 रूपये और 2100 रूपये तथा जूनियर वर्ग में क्रमश: 3100, 2100 और 1100 रूपये के पुरस्कार होंगे। नृत्य प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में 1501, 1001 और 501 रूपये के पुरस्कार तथा जूनियर वर्ग में 1001 रूपये, 501 रूपये तथा 301 रूपये के नगद पुरस्कार क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को दिए जाएंगे। पाण्डाल सजावट पर 3101 रूपये, 2101 रूपये तथा 1101 रूपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!