जेल को सुधार गृह बनाने पर जेलर मौर्य सम्मानित

शिवपुरी। अनंत चर्तुदशी के पावन अवसर पर गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा गत दिवस कष्टम गेट पर आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि विधायक प्रहलाद भारती, समिति अध्यक्ष तेजल सांखला, कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, रामकुमार शिवहरे  एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिला जेल शिवपुरी को जेल ना रहते हुए सुधार गृह बनाने पर वरिष्ठ जिला जेल उप अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स मानित किया गया।
यहां बताना होगा कि समिति द्वारा जिला जेल के उप अधीक्षक श्रीमौर्य द्वारा जेल परिसर में समय-समय पर जेल में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कैदियों की मनोदशा बदलने के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते है साथ ही चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से स मानित होने व मैग्सेसेस पुरूस्कार के लिए भी वह नामित है और अब पद्मश्री स मान पाने के लिए वह कार्यरत है। इस उपलब्धि पर जेलर श्री मौर्य को समस्त शिवपुरीवासियों, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्ध्ुा, व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाऐं दी है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!