शिवपुरी। एसडीएम डीके जैन ने फरियादी रामजीलाल पुत्र इमरतलाल निवासी जामखो की जमीन पर कब्जा करने वाले चार आरोपियों दामोदर पुत्र लट्टू धाकड़, परमाल पुत्र लट्टू धाकड़, विजय पुत्र भागीरथ धाकड़ और मदन पुत्र रद्दू धाकड़ के विरूद्ध जेल वारंट जारी किये हैं।
एसडीएम जैन ने सिरसौद के थाना प्रभारी को उक्त जेल वारंट की तामील के लिए अधिकृत करते हुए आरोपियों को सिविल जेल भेजने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रामजीलाल की ग्राम जामखो में 0.640 हेक्टेयर जमीन है जिसका खसरा क्रमांक 1878 है। उक्त जमीन पर आरोपीगण दामोदर, परमाल,विजय और मदन ने कब्जा कर रखा है। इस मामले में फरियादी के आवेदन पर तहसीलदार ने अनावेदकों को जमीन खाली कर आवेदक को कब्जा सौंपने का आदेश दिया, लेकिन आरोपियों ने उक्त आदेश का पालन नहीं किया।
मामला जब अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में पहुंचा तो आरोपीगण न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। इस कारण एसडीएम डीके जैन ने मप्र भूराजस्व संहिता की धारा 250 के उल्लंघन के आरोप में आरोपियों की गिर तारी के लिए जेल वारंट जारी कर दिये।
Social Plugin