शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम नांद के निकट बुधवार की देर शाम दो बाइकों पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने कट्टे के बल पर सरेराह एक महिला पटवारी से उसके जेबर व नगदी रुपए लूट लिए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम कछौआ सर्राफा बाजार निवासी साईमा पत्नी असलम हुसैन उम्र 27 वर्ष पिछोर तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ है वह रोजाना पिछोर से दिनारा अप-डाउन करती है 3 सित बर को वह अपना काम निपटाकर अपने घर लौट रही थी, लेकिन बस निकल गई।
साईमा ने अपने एक परिचित अनूप पाल को फोन लगाया कि वह उसे बाइक से उसके घर छोड़ दे जब वह ग्राम नांद से एक किमी दूर तक पहुंचे, तभी शाम करीब सवा सात बजे रास्ते में बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया बाइक सवार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और अनूप की बाइक के आगे लगा दिया।
इसी दौरान एक आरोपी ने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और जेबर उतारने को कहा बदमाशों ने पटवारी साईमा से 12 ग्राम वजन की सोने की चूड़ी, पांच ग्राम वजन की सोने की तीन अंगूठी, चार ग्राम वजन की एक सोने की चेन, एक लेडिज घड़ी, चार हजार रुपए नगद तथा अनूप का मोबाइल लूट लिया।