शिवपुरी। बदरवास कस्बे में रेलवे फाटक के पास स्थित शिव कॉलोनी में चार दिन पूर्व गणेश महोत्सव की झांकी को बंद करने के ऊपर दो पक्षों में झगड़ा हो गया इस झगड़े के चलते गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काटकर मरणासन्न कर दिया।
उसे बचाने आए उसके पुत्र व पत्नी को भी जमकर मारा पीटा गया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट व गाली गलौज का मामला दर्ज कर लिया।
रेलवे फाटक के पास शिव कॉलोनी बदरवास निवासी बृजेश केवट के मकान के पास लगी गणेश उत्सव की झांकी को रात में बंद करने के मुद्दे पर उसका राजेश कुशवाह से झगड़ा हो गया था यह विवाद तो तत्समय निपट गयाए लेकिन गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जब बृजेश रेलवे फाटक के पास शौच क्रिया के लिए गया, तभी पीछे से राजेश कुशवाह, धर्मेन्द्र कुशवाह, लखन कुशवाह, संतोष कुशवाह निवासी बदरवास आ गए सभी ने एक राय होकर पहले तो बृजेश को गालियां देते हुए उसे जमकर पीटा और फिर उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर मरणासन्न कर दियाझगड़े की जानकारी जब बृजेश के पुत्र पुरुषोत्तम व पत्नी को लगी तो वह उसे बचाने आए आरोपियों ने पुरुषोत्तम को भी कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया और पत्नी की भी निर्मम मारपीट की पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।