इनरव्हील क्लब ने लगाया मलेरिया रोग निदान जांच शिविर

शिवपुरी-इन दिनों मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन कार्यरत है तो वहीं दूसरी ओर समाजसेवी संस्थाऐं भी आगे आई है। इसी क्रम में मलेरिया रोग के निदान एवं जांच शिविर का आयोजन स्थानीय ठकुरपुरा में किया गया।
यहां जिला मलेरिया विभाग के सहयोग से इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया सांखला, सचिव श्रीमती राखी जैन के संयुक्त प्रयासों से मलेरिया रोग निदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ठकुरपुरा की गरीब आदिवासी बस्ती के 150 से अधिक बच्चों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया व 17 मरीजों की मलेरियों की स्लाईड ली गई इसके साथ ही मलेरिया रोग से पीडि़त मरीजों के लिए इनरव्हील क्लब द्वारा नि:शुल्क दवाऐं भी वितरित की गई और मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए गए। इनरव्हील क्लब की अन्य पदाधिकारी व सदस्याओं ने इस शिविर में सहयोग प्रदान किया जिसमें श्रीमती प्रिया अरोरा, दीप्ति त्रिवेदी, रानी गोयल, चन्दा अग्रवाल भी शिविर में पहुंची और गरीब बस्ती में घर-घर जाकर मलेरिया रोग के निदान व उपाय बताए साथ घर के आसपास साफ-सफाई रखने की समझाईश दी गई।