अग्रवाल समाज की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

शिवपुरी। अग्रवाल समाज द्वारा विगत दिवस ग्वालियर के सिटी प्लाजा में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज हित के निर्णय लिये गये। बैठक में सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि वह समाज में मृत्युभोज बंद किया जाएगा।
अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय स मेलन के राष्ट्रीय सहसचिव मोहन मधुर गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि समाज के बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार के साधन उपलब्ध कराने एवं समाज की विधवा एवं असहाय महिलाओं को सामाजिक पेंशन की व्यवस्था कराने तथा महाराजा अग्रसेन ब्लड बैंक की स्थापना करने का निर्णण् बैठक में सर्वस मति से लिया गया। इसके साथ ही समाज में मृत्युभोज बंद करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जिसे वहां मौजूद समाज बंधुओं ने सराहा और यह रिवाज बंद करने पर मोहर लगाई। बैठक में अपराध अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंशूमान अग्रवाल, कैलाश मित्तल, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, राजेश ऐरन सहित प्रदेशभर के समाज बंधु और पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के अंत में वरिष्ठ के अंत में वरिष्ठजनों का शॉल एवं श्रीफल देकर स मान किया गया, साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भोपाल में आयोजित की जाएगी जिसके लिए वह तैयारियां शुरू की जा रहीं हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!