दबंगों ने गांव का पानी रोका, नहर के दरवाजे बंद किए

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र में स्थित मोहनी पिकअप आरबीसी केनार नहर को गांव के दबंगों ने अपने खेत में पानी देने के फेर में नहर के दरवाजे बंद कर दिए। दरवाजें बंद करने से नहर में पानी का भण्डारण अधिक हो गया और नहर टूट गई। जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया।

इस मामलें की शिकायत ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से की। जिसकी जांच कर कल जल संसाधन विभाग नरवर के उपयंत्री ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं।

जल संसाधन विभाग नरवर के उपयंत्री पीएस पुत्र देवसिंह घुरैया ने बताया कि 22 अगस्त को आरोपी रामचंद्र, अरविंद और अजब सिंह जातिगण रावत निवासीगण दौनी ने आरबीसी कैनाल नहर के दरवाजे बंद कर दिए थे। जिससे नहर का पानी एकत्रित होने लगा और नहर में क्षमता से अधिक पानी भर गया। बाद में नहर टूट गई और नहर का पानी आसपास के खेतों में भर गया।

 जिससे कई किसानों की फसल को नुकसान हुआ। पीडि़त किसानों ने इसकी शिकायत जब जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से की। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने एक उपयंत्री श्री घुरैया को मामले के जांच के आदेश दिए। जांच के बाद तीन लोगो के खिलाफ कायमी की गई है।