मॉं काली के दरबार में हुआ जागरण

शिवपुरी। जय काली-जय काली, जय काली मां....जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति नगर के न्यू ब्लॉक स्थित मां काली दरबार में 28 सितंबर की रात जानेमाने गायक कलाकारों ने दी। यहां रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए गए।

ग्वालियर से आए दो युगल कलाकारों गोटू एवं डॉली ने झांकियों के दौरान जमकर नृत्य किया और उपस्थितजनों का मन मोह लिया। दोनों ने भगवान शंकर पार्वती सहित राधा कृष्ण और मां काली की सजीव झांकी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। माता भक्त मदन गोयल ने इस मौके पर मौजूद जनों से खासतौर पर मुलाकात की।

यहां नवरात्रों में प्रत्येक पंचमी को होने वाला यह जगराता सांई ग्लोरी यूजिकल ग्रुप के बैनर तले संपन्न हुआ जिसमें सबलगढ के गायक कलाकार दुर्गेश, डबरा के गायक भुवनेश सहित गुना की गायिका नीतू  जैसे अन्य नामी कलाकारों ने यहां अपनी गायन कला का जादू बिखेरा।

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर माता भक्त मदन गोयल, विमल जैन, डा राजाराम गोयल, डा रामकुमार शिवहरे, विपिन शुक्ला, विपिन गोयल, अनमोल गोयल, संजय ढींगरा, मदन मित्तल, संतोष राठौर, अजय गोयल, रूपेश गुप्ता, मोहन, अंकुर बसाई वाले, हरी पप्पू नारियल वाले, रवीन्द्र गोयल, पवन गोयल, अनूप, भानू शर्मा, मनीष मित्तल, रामू, अंकित बंसल, अनूप आदि ने आभार माना है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!