आर्य समाज ने किया धर्मान्तरण का विरोध, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्र में हुए धर्मान्तरण की घटना पर आर्य समाज शिवपुरी द्वारा गहन रोष प्रकट किया गया है। इस तरह की घटनाओं की पुन: पुर्नरावृत्ति ना हो इस संबंध में आर्य समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने अपर कलेक्टर डी.के.जैन को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

आर्य समाज के इस प्रतिनिधि मण्डल का कहना है कि धर्मान्तरण करने संबंधी किसी भी प्रकार की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी जावे क्योंकि यह भारत वर्ष के दीर्घकालिक हितों के विरूद्ध है अन्यथा की स्थिति में आर्य समाज इसका घुर विरोध करेगा। 

अपर कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आर्य समाज के प्रांतीय पदाधिकारी इन्द्रप्रकाश गांधी, आर्य समाज के वरिष्ठजन लखवीर सिंह राणा, रामदयाल सोनी, समीर गांधी, धर्मेश अरोरा, गौरव हरियाणी, विशाल भसीन, उमेश शर्मा, सचिन सोनी, के.एल.पंजाबी, कपिल मंगल, एस.के.अग्रवाल आदि ने जिले की तहसील खनियाधाना के ग्राम बुकर्रा में हुए धर्मान्तरण की घटना का विरोध किया है और बताया कि यह धर्मान्तरण स्वेच्छा से ना होकर बल्कि किसी दबाब या प्रलोभन में कराया गया प्रतीत होता है। 

आर्य समाज मानता है कि इस मामले की संपूर्ण जानकारी जिला प्रशासन के संज्ञान में है बाबजूद इसके आर्य समाज यह मांग करता है कि अंचल में किसी भी प्रकार से धर्मान्तरण की घटना की पुन: पुनर्रावृत्ति ना हो इसलिए धर्मान्तरण से जुड़ी किसी भी प्रकार की अनुमति को जिला प्रशासन प्रदान ना करें और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हो। इस संबंध में ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा गया जिसमें आर्य समाज ने अपना रोष प्रकट किया और इस तरह की घटना की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!