भाविप ने मनाया गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

शिवपुरी-शिक्षा और संस्कार के लिए प्रेरणादायी समझी जाने वाली संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की ओर से गत दिवस गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक रीतेश जैन (रोमी) रहे जिन्होंने शाखा के सभी पदाधिकारियों व सहयोगियों के साथ मिलकर शहर के दर्जनों स्कूलों में अपनी आमद दर्ज कराई।
यहां स्कूल के विद्यार्थियों को चयनित कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड, सचिव अनिल उपाध्याय सहित शाखा के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों जिसमें तरूण अग्रवाल, अनिल सांड, साकेत गुप्ता, जगदीश निगौती, संतोष गोयल, विजय जैन को टीम लीडर बनाया और इन सभी 10 टीमों ने मिलकर शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। शहर के लगभग 30 स्कूलों के 120 छात्र-छात्रा व शिक्षकों को इस कार्यक्रम के तहत श्रीफल, माल्यार्पण व प्रशस्ति प्रदान कर उन्हेें स मानित किया गया। इस आयोजन की रूपरेखा बनाने पर कार्यक्रम संयोजक रीतेश जैन के प्रयासों की शाखा द्वारा प्रशंसा की गई और इसी तरह मिलकर कार्य करने पर सभी ने बल दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!