अनंत चर्तुदशी: उमड़ा जन सैलाव, जल बिहार पर निकले श्री जी, रातभर रही रौनक

शिवपुरी। पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का धूमधाम और उत्साह के साथ समापन हुआ। अनंत चौदस पर निकलने वाली आकर्षक झांकियों को देखने के लिए शहर में जनसैलाव उमड़ पड़ा। रातभर सड़कों पर रौनक रही और रात में भी दुल्हन की तरह सजावट से दिन जैसा नजारा रहा। जिलेभर से आए 50 हजार से अधिक लोगों ने झांकियों का आनंद लिया। वहीं गणेश सांस्कृतिक समारोह के मंच पर आयोजित कार्यक्रम और फेंसी ड्रेस, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताओं का हजारों लोगों ने रसास्वादन किया।

इस अवसर पर शहरवासियों ने अपनी समाजसेवी भावनाओं का प्रदर्शन करते हुए अनेक स्थानों पर खान-पान की वस्तुओं के निशुल्क स्टॉल लगाए। गणेश सांस्कृतिक समारोह के मंच पर आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में जहां पोहरी विधायक प्रहलाद भारती उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त डीएसपी सुरेश सिकरवार तथा इंदौर से पधारी महिला नेत्री मनीषा सिरढोनकर उपस्थित थी।

समारोह में कलेक्टर राजीव दुबे और एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में इजाफा किया। समारोह में पधारे अतिथिगणों का गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला और अन्य पदाधिकारियों ने माल्र्यापण कर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।

8 और 9 सित बर की दरमियानी रात अनंत चौदस पर गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी सं या में मनमोहक झांकियां और भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया। जो आज सुबह तक चला। एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों ने वहां मौजूद जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मंच पर नृत्य प्रतियोगिताएं और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रहीं। जिसमें मंच पर नन्हें मुन्ने कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और वहां मौजूद हजारों की सं या में जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।


रात्रि 12 बजे से झांकियों का समारोह स्थल पर पहुंचना शुरू हुआ और एक-एक कर झांकियां मंच के सामने से होती हुईं निर्धारित मार्गों से निकलकर विसर्जन स्थल तक पहुंचीं। गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा बनाए गए भव्य मंच पर समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, प्रभारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, सह स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता अज्जू, सहसंयोजक विनोद राठौर, उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, सिद्धार्थ लढ़ा, सचिव महेन्द्र रावत, सहसचिव पवन जैन, श्याम बाबू राठौर, कोषाध्यक्ष कालूराम शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष विष्णु सोनी, प्रचार सचिव ब्रज दुबे, मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, विशेष सहयोगी भूपेन्द्र शर्मा और विजय चौकसे, डॉ. रामकुमार शिवहरे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गणेशीलाल जैन, डॉ. भगवत बंसल, तरूण अग्रवाल, भाजपा नेता संजय गौतम, सुरेश सिंह सिकरवार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियों का नजारा
बिजली घर और भैरो बाबा उत्सव समिति के अलावा अन्य समितियों ने भी आकर्षक झांकियां बनाई थीं। बिजलीघर द्वारा बनाई गई दो झांकियां जिनमें सुरसा के मुंह से बचकर हनुमान जी का निकलना और भगवान गणेश द्वारा एक राक्षस को अपनी सूंड में लपेटकर उसका उद्धार करने जैसी मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं भैरो बाबा उत्सव समिति द्वारा बनाई गई झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रही। जिसमें भगवान गणेश पतंग उड़ाते हुए नजर आए। जबकि दूसरी झांकी में शिव पार्वती और तीसरी झांकी में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा बनाई गई।

अनेकों स्थानों पर लगाए गए निशुल्क खान-पान के स्टॉल
कल रातभर चले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने खान-पान के निशुल्क स्टॉल लगाए। जिनमें जय मां करौली युवा समिति के सदस्य दिनेश कटारे, प्रवीण नामदेव, राधेश्याम सोनी, रवि राठौर, राहुल पटवा द्वारा निशुल्क हल्वे का वितरण किया गया, वहीं बाबा बर्फानी समिति के सदस्यों दिलीप कुमार मंगल, विष्णु गोयल, नरेश चौहान, लाला भाई, पिंकेश बंसल, राकेश गुप्ता, गोरेलाल, महेन्द्र शर्मा, विनोद महाराज ने स्वादिष्ट खीर-पुरी और पुलाव का निशुल्क वितरण किया, इच्छापूर्ण मंदिर समिति के भानुप्रकाश, अजीत कुमार, दीपक जैन, राकेश दुबे, रमेश कश्यप, विष्णु अग्रवाल, भोला भैय्या, नरेन्द्र, मोनू, सौरभ ललित द्वारा पूड़ी सब्जी और जल का वितरण किया गया, चिंताहरण मंदिर समिति ने पकौड़ी वितरित की, जय मां वैष्णोदेवी युवा उत्सव समिति के रामसिंह उस्ताद, लाला अग्रवाल, अमित मंगल, टिंकल अग्रवाल, दिनेश शर्मा के सहयोग से निशुल्क कड़ी चावल वितरित किए। नरसिंह मंदिर युवा उत्सव समिति के हरिओम सिंघल, फंटू गोयल, मुन्ना सोनी,अन्नू गोयल, छोटू तिवारी ने भी कड़ी चावल वितरित किए। जय शिव युवा उत्सव समिति द्वारा सब्जी पूडी, युवा व्यापार मित्र मण्डल गांधी चौक द्वारा सब्जी-पूड़ी, अग्रसेन मार्केट एबी रोड सब्जी पूड़ी, गल्ला व्यापारी धर्मशाला रोड 14 नंबर कोठी सब्जी पूड़ी, ऑटो रिक्शा यूनियन माधव चौक द्वारा खीर, बालाजी प्रोपर्टी परिवार देहली होटल के पास कड़ी चावल, शिवहरे कलचुरी समाज हंस बिल्डिंग न्यूब्लॉक सेव-बूंदी, सेवा भारती शिवपुरी खीर, सहयोग धारा मंच हलवा, मां पीता बरा मित्र मण्डल खीर, हाफिज इरशाद अहमद कादरी मीठी बंूदी, जगदीश अग्रवाल, राठी एजेंसी पोहा, शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति चाय-पानी, साईं फूड कॉर्नर न्यूब्लॉक जयपुरी कचौड़ी और पानी पाउच, सर्राफा बाजार व्यापार संघ शरबत, खण्डेलवाल बद्रर्स कचौड़ी, अग्रवाल पैलेस कस्टम गेट कचौड़ी, सहयोग मंच हलवा, राठौर समाजसेवी संस्था पूड़ी सब्जी, बीपीएम जयहिंद मिशन पोहा और पानी, मंगल प्रीमियम चाय-पानी, रेडीमेड एसोसिऐशन जलजीरा, पंजाबी परिषद हलवा, चिराढ़ समाज सुधार समिति बूंदी, मां भुवनेश्वरी मित्र मण्डल पूड़ी सब्जी, वहीं माधव चौक पर एडवोकेट पीयूष शर्मा मित्र मण्डल द्वारा निशुल्क जल का वितरण, सीमेंट एसोसिएशन द्वारा नमकीन चने का निशुल्क वितरण किया गया। जो शाम से प्रारंभ होकर आज सुबह तक चला।

गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति ने जेलर मौर्य को किया सम्मानित
तीन बार से राष्ट्रपति पुरस्कार से स मानित जेलर व्हीएस मौर्य को गणेश सांस्कृ तिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, नपाध्यक्ष रिशिका अष्ठाना,डॉ. रामकुमार शिवहरे ने स मानित किया।

स्व. श्री शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ ट्रस्ट वितरित करेगा चल झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार
कल कस्टम गेट पर निकाले गए चल समारोह में निकाली चल झांकियों के पुरस्कार स्व. श्री शिवगोपाल शिवहरे की स्मृति में शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे द्वारा चल झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। वहीं अचल झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार स्व. सुंदरमल जी सांखला एवं स्व. श्रीमती कमलादेवी सांखला की स्मृति में नबाव सर्राफ के संचालक एवं गणेश सांस्कृतिक समारोह के अध्यक्ष तेजमल सांखला द्वारा पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। वहीं अचल झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार स्व. अभिषेक अग्रवाल मोनू की स्मृति में अशोक अग्रवाल एवं श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल के सौजन्य से वितरित होंगे।

जयहिंद मिशन व संत रैदास ट्रस्ट ने पोहा, पानी व चाय का वितरण किया
शिवपुरी-अनन्त चर्तुदशी के दिन शहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हजारों की सं या में जनमानस का सैलाब उमड़ा। इस जनसैलाब की सेवा के रूप में समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा स्थानीय आर्य समाज रोड़ पर चाय, पोहा व पेयजल का नि:शुल्क वितरण किया गया। जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य व समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण आदित्य शिवपुरी, दुर्गेश गुप्ता, लल्ला पहलवान, विजय परिहार आदि सहित अन्य लोगों ने इस अनूठी सेवा के कार्य मं सहयोग प्रदान किया और हजारों की सं या में लोगों के लिए प्रसाद स्वरूप पोहा, चाय व पानी का वितरण किया। इस आयोजन के फलस्वरूप समिति के इस कार्य को आमजनों द्वारा सराहा गया।