शिवपुरी। सोमवार को कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे से मिलकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि सूअर भगवान विष्णु के बराह रूप का अवतार हैं ऐसे में उनकी हत्या का आदेश किस तरह से निकाला जा रहा है।
स्वाइन फ्लू और गंभीर दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए उन्हें जिम्मेदार मान उनकी हत्याओं को आवश्यक मानने वाली नगर पालिका पहले स्वाइन फ्लू की कोतवाली और विभिन्न चौकियों में दर्ज किए गए प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध कराए, इसके बाद ही हम सूअरों की हत्या होने देंगे सोमवार को कलेक्टर से मिलकर वाल्मीकि समाज ने ये ज्ञापन उन्हें सौंपा है।
राठौर और जैन समाज ने इस भी मामले में दिया साथ
वाल्मीकि समाज के साथ-साथ शिवपुरी के कुशवाह, राठौर, यादव, जैन सहित सर्वहिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने भगवान शिव की पवित्र नगरी शिवपुरी में रक्तधारा बहाने, मूक बेजुबान पशुओं की निर्मम हत्या करने और तुगलकी फरमान के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इन सभी लोगों ने शिवपुरी जिले में बेजुबान प्राणी की इस प्रकार से की जा रही हत्या का विरोध करने की बात कही है इन लोगों ने किए जाने वाले शूटआउट का विरोध किया है।